July 26, 2025
Follow Us
समर्पण

8 वर्षों से बजरंगबली को नहीं मिल सकी छत

हनुमानगढी नयापुरा में बजरंगबली को आठ साल से छत नहीं मिल सकी है। यहां एक श्रद्धालु ने बजरंगबली को जमीन दी थी। पुजारी काशीराम दास जी बताते हैं कि वे इस स्थान पर नौ साल पहले आए थे। उसके साल भर बाद उसी स्थान पर बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर हनुमानगढी का निर्माण सुनिश्चित कर दिया गया। काफी हद तक निर्माण कार्य हो चुका है। केवल छत पडनी बाकी है। छत पडते ही बजरंगबली को अंदर भवन में पहुंचा दिया जाएगा। इसमें 50 हजार से 1 लाख तक का खर्च आने की उम्मीद बताई जा रही है। यदि आप स्वयंसेवा करना चाहें या फिर किसी भी प्रकार की मदद करना चाहें तो आप अयोध्या से लखनउ मार्ग स्थित मंदिर में जा सकते हैं या फिर बाबाजी से मोबाइल नंबर ़91़़8127433828 पर संपर्क कर सकते हैं।

dharamsangh7@gmail.com

dharamsangh7@gmail.com

About Author

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *